Categories: General

shiv bhajan with lyrics गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा mere bholebhandari

आज हम शिव भजन shiv bhajan लिख रहे हैं जिसे सावन , शिवरात्रि तथा किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह पूर्वक गाया जाता है। इस भजन को सुनने और गाने मात्र से शिव shiv  की कृपा प्राप्त होती है।

साधक शिव की आराधना इसलिए भी करते हैं क्योंकि वह वरदानी है , जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की बाधा हरने के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं। ऐसे भोले बाबा को मनाने में भक्तों को अधिक मेहनत अथवा कष्ट नहीं करना पड़ता है।

जो व्यक्ति भोले बाबा की कृपा प्राप्त कर लेता है वह काल और अकाल मृत्यु से मुक्त हो जाता है , जितनी भी बुरी शक्तियां है ऐसे व्यक्ति के समक्ष आते ही नष्ट हो जाती है इसलिए आज हमने भक्तों को ध्यान में रखते हुए भजन का कलेक्शन तैयार किया है। best collection in hindi-

shiv bhajan collection with lyrics

1 gaura dhundh rahi kisi ne mera bhola dekha

गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा
भोला देखा शिव शंकर देखा
भोला देखा ओ वरदानी देखा
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा

गौरा तेरा भोला हमने काशी में देखा
गौरा तेरा भोला हमने काशी में देखा
काशी में देखा गौरा काशी में देखा
काशी में देखा गौरा काशी में देखा
भांग चबाते हुए ओ गौरा तेरा भोला देखा
भांग चबाते हुए ओ गौरा तेरा भोला देखा
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा

गौरा तेरा भोला हमने गंगोत्री में देखा
गौरा तेरा भोला हमने गंगोत्री में देखा
गंगोत्री में देखा गंगोत्री में देखा
गंगोत्री में देखा गौमुखी में देखा
गंगा बहाते हुए ओ गौरा तेरा भोला देखा
गंगा बहाते हुए ओ गौरा तेरा भोला देखा
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा

गौरा तेरा भोला हमने कैलाश में देखा
गौरा तेरा भोला हमने कैलाश में देखा
कैलाश में देखा हमने कैलाश में देखा
गौरा तेरा भोला हमने कैलाश में देखा
धूनी रमाते हुए ओ गौरा तेरा भोला देखा
धूनी रमाते हुए ओ गौरा तेरा भोला देखा
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा

गौरा तेरा भोला हमने नीलकंठ में देखा
गौरा तेरा भोला हमने नीलकंठ में देखा
नीलकंठ में देखा हमने नीलकंठ में देखा
नीलकंठ में देखा हमने नीलकंठ में देखा
डमरू बजाते हुए ओ गौरा तेरा भोला देखा
डमरू बजाते हुए ओ गौरा तेरा भोला देखा
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा
गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा।

2 ek din mere ghar aana mere bhole bhandari

एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
भोले भंडारी मेरे औघड दानी
भोले भंडारी मेरे औघड दानी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी

देख भोले तेरे लिए डमरू मंगाई
देख भोले तेरे लिए डमरु मंगाई
डमरु मंगाई मैंने डमरु ले आई
आकर डमरू बजाना मेरे भोले भंडारी
आकर डमरू बजाना मेरे भोले भंडारी
भोले भंडारी मेरे औघड दानी
भोले भंडारी मेरे औघड दानी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी

देख मैंने तेरे लिए बाघ छाल है लाइ
देख मैंने तेरे लिए बाघ छाल है लाइ
बाघ छाल है मृग छाला है लाई
बाघ छाल है मृग छाला है लाई
आकर आसन जमाना मेरे भोले भंडारी
आकर आसन जमाना मेरे भोले भंडारी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी

देख मैंने तेरे लिए बेलपत्र है लाई
देख मैंने तेरे लिए बेलपत्र है लाई
बेलपत्र है लाई भांग धतूरा भी लाई
बेलपत्र है लाई भांग धतूरा भी लाई
आकर भोग लगाना मेरे भोले भंडारी
आकर भोग लगाना मेरे भोले भंडारी
भोले भंडारी मेरे औघड़ दानी
भोले भंडारी मेरे औघड़ दानी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी

देख तेरे लिए सब भक्त है आए
देख तेरे लिए सब भक्त है आए
भक्त है आए सभी भक्तन है आए
भक्त है आए सभी भक्तन है आए
आकर दरस दिखा ना मेरे भोले भंडारी
आकर दरस दिखा ना मेरे भोले भंडारी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
भोले भंडारी मेरे भोले भंडारी
भोले भंडारी मेरे भोले भंडारी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
मेरे भोले भंडारी

Recent Posts

ladli adbhut nazara tere barsane me hai लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है

Read lyrics of ladli adbhut nazara tere barsane me hai song in hindi Ladli adbhut nazara…

4 years ago

चल रे मन गोविंद शरण में chal re man govind sharan me ,कृष्ण भजन

चल रे मन गोविंद शरण में -  प्रस्तुत गीत प्रभु के चरणों में जाने के…

4 years ago

itni shakti hume dena data hindi prayer इतनी शक्ती हमे देना दाता

सर्वे भवंतु सुखिनःसर्वे संतु निरामयासर्वे भद्राणि पश्यंतुमां कश्चित् दुख भाग्भवेत। यह प्रार्थना प्रातः कालीन गाया…

4 years ago

चांदी की पालकी रेशम की डोर डाली पालने में झूले मेरे बांके बिहारी chandi kipalki resham ki dor dali

चांदी की पालकी रेशम की डोर डाली , पालने में झूले मेरे बांके बिहारी - …

4 years ago

पूछ रही राधा बताओ गिरधारी puch rahi radha batao giridhari lyrics

पूछ रही राधा बताओ गिरधारी - प्रस्तुत गीत में राधा और श्री कृष्ण का वार्तालाप है।…

4 years ago

कहवां में राम जी के जन्म भयो हरि झुमरी ram ji ka jhuri geet lyrics

कहवां  में राम जी के जन्म भयो हरि झुमरी -  इस गीत में राम जी की…

4 years ago