मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है - प्रस्तुत गीत में व्यक्ति सभी कार्य को अपने प्रभु को अर्पित करता है जो काम अच्छा हो या बुरा हो रहा है वह सब प्रभु की कृपा से हो रहा है।
वह केवल करता मात्र है केवल और केवल प्रभु के आदेश पर कर्म कर रहा है उसकी सफलता और विफलता सब उनकी देन है ऐसा मानकर अपने प्रभु को सफलता का श्रेय देते हुए भक्त उनसे जुड़ जाना चाहता है।
mera aapki kripa se sab kaam ho rha hai
मेरा आपकी कृपा से।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है॥
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है।
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है॥
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है॥
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं।
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं।
तेरी प्रेरणा से ही, सब ये कमाल हो रहा हैं॥
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं।
तेरी प्रेरणा से ही, सब ये कमाल हो रहा हैं॥
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा।
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा।
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है॥
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा।
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है॥
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
तूफ़ान आंधियों में, तूने ही मुझको थामा।
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा।
तेरे करम से अब ये, सरेआम हो रहा है॥
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा।
तेरे करम से अब ये, सरेआम हो रहा है॥
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
Please like our Facebook page
Subscribe us on youtube
No comments:
Post a Comment