विवाह गीत राजा जनक जी के बाग में अलबेला रघुवर आयो जी | यह गीत शारदा सिन्हा द्वारा गया गया है | इसे पढ़ें और आनद लें | raja janak ji ke baag mein geet lyrics
राजा जनक जी के बाग में ………………….
राजा जनक जी के बाग में
अलबेला रघुवर आयो जी
राजा जनक जी के बाग में , अलबेला रघुवर आयो जी ,
राजा जनक जी के ………………
सोने के थाली में बिड़िया लगावल ,
सोने के थाली में बिड़िया लगावल
बिड़िया चाभन आवो जी
राजा जनक जी के बाग में , अलबेला रघुवर आयो जी
राजा जनक जी के बाग में …………………………………….
हाथ में कमंडल रेशम डोरी
हाथ कमंडल रेशम डोरी
गिरिजा पूजन आयो जी
राजा जनक जी के बाग में , अलबेला रघुवर आयो जी
राजा जनक जी के ………………………………………..
सोने के झारी गंगाजल पानी
सोने के झारी गंगाजल पानी
पनिया पीवन आओ जी
राजा जनक जी के बाग में , अलबेला रघुवर आयो जी
राजा जनक जी के ………………………………………….
राजा जनक – मिथला के राजा और सीता के पिता , अलबेला – अनोखा , बिड़िया – पान का बीड़ा ग्रास , चाभन – चबाना / खाना , गिरिजा – देवी गिरिजा नाम , झारी – पानी पिने का पात्र
सीता की सखी के रूप में गायिका कहती है कि , मिथिला के राजा जनक जी के बाग में अलबेला , अनोखा जो देखने में दुर्लभ है , वह रघुवर आए हुए हैं। जैसा की सभी को पता है कि सीता का स्वयंवर का प्रसंग है।
उस रघुवर के लिए स्वागत के लिए पूरी मिथिला नगरी उपस्थित है। उस रघुवर के लिए सोने के थाली में पान का बीड़ा लगाया गया है , उसको खाले उसको ग्रहण करने के लिए सखियां रघुवर को बुला रही है।
प्रसंग है राम और लक्ष्मण को गुरुवर विश्वामित्र पुष्प वाटिका में पुष्प लेने के लिए भेजते हैं , जहां राम और सीता का मिलन होता है , उस पुष्प वाटिका में स्थित गिरिजा माता का मंदिर है। जिसकी पूजा करने के लिए सीता निरंतर आया करती थी।
सखिया कहती है हे रघुवर आपके लिए सोने के पात्र में गंगाजल का पानी रखा गया है , जो परम पवित्र इस भू – धरा पर है उस जल को ग्रहण करने के लिए आप आइए।
भोजपुरी गीत
Read lyrics of ladli adbhut nazara tere barsane me hai song in hindi Ladli adbhut nazara…
चल रे मन गोविंद शरण में - प्रस्तुत गीत प्रभु के चरणों में जाने के…
सर्वे भवंतु सुखिनःसर्वे संतु निरामयासर्वे भद्राणि पश्यंतुमां कश्चित् दुख भाग्भवेत। यह प्रार्थना प्रातः कालीन गाया…
चांदी की पालकी रेशम की डोर डाली , पालने में झूले मेरे बांके बिहारी - …
पूछ रही राधा बताओ गिरधारी - प्रस्तुत गीत में राधा और श्री कृष्ण का वार्तालाप है।…
कहवां में राम जी के जन्म भयो हरि झुमरी - इस गीत में राम जी की…